देश की खबरें | भैंस की सवारी करने वाले लालू प्रसाद ने किसानों, पशुओं का ध्यान नहीं रखा : गिरिराज सिंह
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 29 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद ने भैंस की सवारी की और अपनी सरकार के दौरान चरवाहा विद्यालय जरूर खोला, लेकिन अपनी सरकार के दौरान किसानों, पशुपालकों एवं पशुओं का ध्यान रखने की कोई जरूरत महसूस नहीं की।

गिरिराज सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार में 89 प्रतिशत गरीब, किसान, मजदूर गांव में रहते हैं और राज्य में लगभग 2.5 करोड़ पशु हैं।

यह भी पढ़े | Entrepreneurship Mindset Curriculum के तहत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सामाजिक उद्यमी अंशु गुप्ता ने बच्चों से की बातचीत.

उन्होंने कहा, ‘‘राजद नेता लालू प्रसाद भैंस पर जरूर बैठे और अपनी सरकार के दौरान चरवाहा विद्यालय जरूर खोला, लेकिन किसानों, पशुपालकों एवं पशुओं का ध्यान रखने की कोई जरूरत महसूस नहीं की और उन्हें बदनाम ही किया।’’

बिहार के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने भैंस की पीठ पर बैठने की राजनीति नहीं की,लेकिन उन्होंने केंद्र के साथ मिलकर राज्य में पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाया तथा किसानों एवं पशुपालकों को मजबूत बनाने का काम किया।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु सरकार ने NEET क्लियर करने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में 7.5 फीसदी आरक्षण देने का आदेश पारित किया: 29 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि राजद नेता ने भैंस के सींग पर तेल जरूर लगाया लेकिन पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा।

उन्होंने कहा कि पहले राज्य में आंध्र प्रदेश से मछलियां आती थीं लेकिन अब राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सिंह ने राज्य में पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा मत्स्य कॉलेज खुलने का भी जिक्र किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)