लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 8 अक्टूबर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शुक्रवार को पुलिस लाइन में नहीं पहुंचे, जहां उन्हें लखीमपुर हिंसा मामले में पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे तलब किया गया था. सूत्रों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘आशीष को पुलिस ने सुबह 10 बजे तलब किया था लेकिन अब तक वह नहीं पहुंचे हैं. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गये हैं.’’
बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में पेश होने के लिए कहा था. यह भी पढ़ें : आंकड़ों में हेराफेरी के आरोपों का सामना कर रही आईएमएफ प्रमुख ने अपने कार्यों का बचाव किया
हिंसा में रविवार को चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे. आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में आने के लिए कहा गया था. इस बाबत नोटिस उनके आवास के बाहर चस्पा किया गया था.