खेल की खबरें | टी20 में अनुभव की कमी आईपीएल के शुरुआती मैचों में संघर्ष का एक कारण हो सकता है: स्टार्क

कोलकाता, 14 अप्रैल इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी ऊंची कीमत पर खरा नहीं उतरने के कारण हो रही आलोचना से बेपरवाह ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार को यहां स्वीकार किया कि टी20 अनुभव की कमी के कारण उन्हें लय हासिल करने में अधिक समय लग सकता है।

स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम से जोड़ा था। वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी है। उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मौजूदा आईपीएल सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर तीन विकेट लिये। केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट पर 161 रन पर रोकने बाद 15.4 ओवर में आठ विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मुकाबले से पहले स्टार्क ने चार मैचों में 77 की औसत से सिर्फ दो विकेट लिये थे और 11 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाये थे।

स्टार्क ने लखनऊ की टीम के खिलाफ मैच के बाद यहां कहा, ‘‘ मैं कुछ भी नहीं पढ़ता इसलिए मुझे परेशानी नहीं होती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए मुझे चीजों की लय में लाने और बेहतर प्रभाव डालने में शायद थोड़ा अधिक समय लगा है। उस लिहाज से आज का दिन अच्छा था।’’

स्टार्क ने कहा कि टी20 क्रिकेट में कार्यभार संभालना और आईपीएल की चुनौती से तालमेल बिठाना टेस्ट क्रिकेटरों के लिए कठिन नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 34 वर्ष का हूं, इसलिए मैं अपने कार्यभार के साथ बहुत अच्छा हूं। मैं यह लंबे समय से कर रहा हूं, इसलिए यह ठीक है। यह टी20 क्रिकेट है। जो लोग बहुत अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उनके लिए यह निश्चित रूप से शारीरिक रूप से बहुत आसान है। शायद इसके रणनीतिक पहलू को लेकर अधिक अभ्यस्त होना होगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)