ICC World Cup 2023: मार्नस लाबुशेन को खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया के वापसी करने की उम्मीद
स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने विश्व कप में खराब शुरुआत से उबरने और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करते हुए कहा है कि यह शुरुआत है, अंत नहीं.
लखनऊ, 13 अक्टूबर स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने विश्व कप में खराब शुरुआत से उबरने और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करते हुए कहा है कि यह शुरुआत है, अंत नहीं, प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में अपने शुरुआती दोनों मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और वह माइनस 1.846 के नेट रन रेट के साथ 10 टीम की तालिका में नौवें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे सात मैच में से कम से कम छह जीतने होंगे. यह भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में शुभमन गिल का खेलना तय, यहां जानें क्यों इस महामुकाबला में सलामी बल्लेबाज का खेलना महत्वपूर्ण
लाबुशेन ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि अंक प्रणाली कैसे काम करती है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें यहां से प्रत्येक मैच जीतना होगा या कम से कम शीर्ष चार के करीब आना होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार विश्व कप जीता है क्योंकि हम दबाव में अच्छा खेलते हैं। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की है, लेकिन यह शुरुआत है, अंत नहीं.’’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों की हार के दौरान पांच बार की चैंपियन टीम खेल के सभी विभागों में मात खा गई.
लाबुशेन ने कहा ‘‘लोग निराश हैं लेकिन हम यह भी जानते हैं कि हमें एक काम को अंजाम देना है. हम इस प्रदर्शन को लेकर निराश हो सकते हैं, हम कई चीजों को लेकर निराश हो सकते हैं, हम कैसे खेले लेकिन वास्तविकता यह है कि आप ड्रेसिंग रूम में बैठकर नाराज नहीं हो सकते.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ करना होगा और टूर्नामेंट को अपने लिए बेहतर करना होगा. तीन दिन में हम यहां श्रीलंका से भिड़ेंगे.’’
भारत के खिलाफ मिशेल मार्श के विराट कोहली का मैच का रुख बदलने वाला कैच छोड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कम से कम पांच कैच टपकाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 गेंदों में 46 रन की पारी खेलने वाले लाबुशेन को लगता है कि उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)