ठाणे, तीन दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कंपनी में टिन की छत से गिरकर 35 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह अंबेरथ, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के आनंद नगर में हुई।
शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मजदूर की पहचान आजाद खान के रूप में हुई है और वह कंपनी में टिन शेड को लगाने का काम कर रहा था।
अधिकारी ने बताया कि टिन की छत गिर गई और उसके साथ ही मजदूर भी नीचे गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि एक साथी मजदूर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)