किर्गियोस ने वादे के मुताबिक लोगों को खाना मुहैया कराया

सिडनी, 12 अप्रैल आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने अपना वादा पूरा करते हुए कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के दौरान भूख से परेशान लोगों को खाना और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया।

टेनिस कोर्ट पर विवादों के कारण सुर्खियां बटोरने वाले किर्गियोस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फोटो साझा किया जिसमें वितरित करने के लिये तैयार सामान दिख रहा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर जरूरतमंदों को सामान पहुंचाएंगे।

कोविड-19 के कारण आस्ट्रेलिया में लागू प्रतिबंधों से औद्योगिक इकाइयां बंद है जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये हैं। देश भर में कल्याणकारी भुगतान के लिए बड़ी संख्या में लोग कतार में लगे है जिसे देख कर स्थिति महामंदी जैसा लग रही है।

विश्व रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज 24 साल के किर्गियोस ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘‘ कृपया भूखे पेट ना सोयें। मुझे निजी संदेश भेजने में डर या शर्मिंदगी महसूस ना करें। मेरे पास जो कुछ भी है उसे साझा करने में मुझे खुशी होगी’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चाहे वह नूडल्स का डब्बा हो, ब्रेड हो या दूध। मैं बिना कोई सवाल किये आपके दरवाजे पर इसे छोड़ जाऊंगा।’’

किर्गियोस इससे पहले आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के समय भी पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)