अमरावती, 25 जनवरी आंध्र प्रदेश में अभी तक 22 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से एक लाख से ज्यादा मरीजों का मंगलवार को इलाज चल रहा है। आज राज्य में कोविड-19 के 13,819 नये मामले आए हैं।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमण के 10,000 से ज्यादा नये मामले आ रहे हैं और पिछले 10 दिनों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गयी है।
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हुई है जो पिछले दो महीनों में महामारी से एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं।
सरकार द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,716 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 22,08,955 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें से 20,92,998 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 14,561 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 1,01,396 मरीजों का इलाज चल रहा है।
आंध्र प्रदेश में मुख्य हॉट स्पॉट बने विशाखापत्तनम में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,988 नये मामले आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)