देश की खबरें | कोविड देखभाल: पटियाला और अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिये दो विशेषज्ञ समितियां गठित

चंडीगढ़, सात जुलाई पंजाब सरकार ने मंगलवार को पटियाला और अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कोविड देखभाल से संबंधित मामलों का बेहतर प्रबंधन और संचालन सुनिश्चित करने के लिए दो विशेषज्ञ सलाहकार समितियों का गठन किया।

समितियों का गठन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान सलाहकार के के तलवार के मार्गदर्शन में किया गया है।

यह भी पढ़े | मुंबई: कोरोना की जांच को लेकर BMC का बड़ा फैसला, बिना प्रिस्क्रिप्शन के करा सकते हैं कोविड-19 की जांच.

इन समितियों के गठन का मुख्य उद्देश्य कोविड रोगियों के बेहतर नियोजन और प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए अच्छे वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने में प्रशासन का मार्गदर्शन करना है, ताकि जटिलताएं और मृत्यु दर कम हो सकें।

उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ''दोनों विशेषज्ञ समितियों को रणनीति तैयार कर यह सुनिश्चित करना होगा कि गैर-कोविड ​​रोगियों की अनदेखी न हो।''

यह भी पढ़े | दिल्ली तब्लीगी जमात में शामिल होने का मामला, गिरफ्तार मलेशियाई नागरिक को साकेत कोर्ट से मिली जमानत: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

समितियां कोविड रोगियों की देखभाल के लिए उपलब्ध सुविधाओं और उपकरणों को बेहतर बनाने के लिये आवश्यक वित्तीय तथा अन्य प्रकार के सहयोग को लेकर राज्य सरकार को सिफारिशें भी देंगी।

सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) पटियाला के लिये गठित समिति में हृदय रोग विशेषज्ञ सुधीर वर्मा और दो अन्य डॉक्टर शामिल होंगे, जबकि जीएमसी पटियाला के प्रिंसिपल हरजिंदर सिंह इसके संयोजक होंगे।

जीएमसी अमृतसर की समिति में प्रोफेसर एमेरिटस, विद्या सागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हॉस्पिटल के सेवानिवृत्त निदेशक बी एल गोयल और तीन अन्य डॉक्टर शामिल होंगे, जबकि जीएमसी अमृतसर के प्रिंसिपल राजीव देवगन इसके संयोजक होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)