मुंबई: BMC ने बदली COVID-19 टेस्टिंग की रणनीति, अब नही होगी प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona epidemic ) को लेकर महाराष्ट्र में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) सबसे ज्यादा चपेट में हैं. हर दिन कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है. जो महाराष्ट्र सरकार के साथ ही बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की मुसीबत बढ़ा दी है. इस बीच कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर बीएमसी ने एक बड़ा फैसले लेते हुए कोरोना की जांच को लेकर एक नई गाइड लाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के अनुसार अब कोरोना के जांच के लिए लोगों को किसी प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. लैब (Labs) में अब किसी भी शख्स के चाहने पर ICMR के दिशानिर्देशों के RT PCR टेस्ट किए जा सकेंगे.

बीएमसी के इस नए आदेश को लेकर महाराष्ट्र  के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री (Tourism and Environment Minister)  आदित्य ठाकरे ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी लोगो को दी है. यह भी पढ़े: कोरोना संकट में ड्यूटी से गायब रहने वाले मुंबई पुलिस के 6 कांस्टेबलों पर गिरी गाज, केस हुआ दर्ज

बीएमसी के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो अपना कोविड-19 का टेस्ट कराना चाहते थे. कोरोना महामारी के दौरान पहली बार सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की इजाजत बीएमसी द्वारा दी गई है. अब तक था कि जिन लोगों में कोरोना सिम्टम्स नजर आते थे. उन्हीं को ही कोरोना टेस्ट कराने की अनुमति दी जाती थी. लेकिन इस आदेश के बाद कोई भी अपना कोरोना का टेस्ट करवा सकता है.