ईटानगर,दो जून दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में लौटी 36 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इसी के साथ राज्य में मंगलवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 23 हो गए हैं, जिनमें से 22 मरीज उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना महामारी: तमिलनाडु में ब्यूटी पार्लर, हजाम व स्पा वालों से ग्राहकों का आधार नंबर लेने को कहा गया.
संक्रमित महिला भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी की पत्नी है। वह 24 मई को दिल्ली से विशेष ट्रेन से अरुणाचल प्रदेश लौटी थी जिसके बाद उसे संस्थागत पृथक-वास में रखा गया था।
लोहित जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एस चाई पुल ने कहा कि महिला के लार का नमूना 28 मई को लेकर इसे असम के डिब्रूगढ़ में क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) में भेजा गया।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के हिमाचल प्रदेश में 5 नए मामले पाए गए: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा, "उसके पति और बच्चे की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वे आईटीबीपी की एक संस्थागत पृथक-वास सुविधा में हैं। मरीज में संक्रमण की पुष्टि के बाद उसे अर्धसैनिक बल के एक कोविड देखभाल केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।"
सोमवार को राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 18 मामले सामने आए थे।
सभी संक्रमित मरीज अन्य राज्यों से अरुणाचल प्रदेश लौटे हैं।
राज्य के पहले संक्रमित व्यक्ति को उपचार के बाद 16 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)