धर्मशाला, 14 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के उना में लॉकडाउन के दौरान घर लौटने की नाकाम कोशिश के चलते हिरासत में लिए गए लोगों को प्रशासन उनके घर भेजेगा ।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान राज्य के दूसरे जिलों में स्थित अपने घर लौट रहे कई लोगों को जिला प्रशासन ने हिरासत में लिया था ।
उना के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों को अनिवार्य रूप से घर पहुंचने के बाद 14 दिन तक सबसे अलग रहना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ जिला प्रशासन लागों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। सबसे पहले जिनके पास वाहन है उन्हें जाने दिया जाएगा। ’’
उन्होंने बताया कि बाकियों को बसों से भेजा जाएगा।
कुमार ने कहा कि अन्य जिलों के उपायुक्तों के साथ बातचीत के बाद योजना बनाई जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)