देश की खबरें | कोविड-19: तमिलनाडु में लगातार 11वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 16 सितंबर तमिलनाडु में बुधवार को लगातार 11वें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की अधिक संख्या सामने आई।

राज्य में अब तक कोविड-19 के 4.64 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5.19 लाख हो गई है।

यह भी पढ़े | SSLC Supplementary Exams 2020: कर्नाटक सरकार 21-28 सितंबर से परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की दी अनुमति.

सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के 5,652 नए ममले सामने आए और 57 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,19,860 हो गई और मृतकों की संख्या 8,559 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Coronavirus: भारतीय सेना में बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले, 19 हजार से ज्यादा जवान हुए संक्रमित.

इसी के साथ आज कोविड-19 के 5,768 मरीज ठीक हो गए।

अब तक राज्य में कुल 4,64,668 मरीज ठीक हो चुके हैं और और 46,633 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन में कहा गया कि कुल 84,567 नमूनों की जांच की गई।

अब तक कुल 61,33,399 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)