नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सेना (Army), नौसेना (Navy) और भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामलों की संख्या क्रमशः 16,758, 1,365 और 1,716 है. सेना और भारतीय वायुसेना में कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आने से अबतक क्रमशः 32 और 3 लोगों की मौत हुई है. इन तीनों सेनाओं में जिस भी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होगी उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 50 लाख 20 हजार 3 सौ 60 है. इसमें से 82 हजार 66 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39 लाख 42 हजार 3 सौ 61 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 95 हजार 9 सौ 33 है.
No. of COVID-19 cases in Army, Navy & IAF are 16,758, 1,365 &1,716 respectively. No. of deceased due to COVID-19 in Army & IAF are 32 & 3, respectively & 'nil' in Navy. All deaths while in service awarded terminal benefits: MoS Defence Shripad Naik in a written reply in Lok Sabha
— ANI (@ANI) September 16, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित माता-पिता की गैर मौजूदगी में बच्चे का जन्मदिन मनाया
देश में कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा कहीं देखा गया है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 30 हजार 4 सौ 9 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु में कोविड-19 से 8 हजार 5 सौ 2, कर्नाटक में 7 हजार 4 सौ 81, आंध्र प्रदेश में 5 हजार 41 लोगों की मौत हुई है.