देश की खबरें | कोविड-19: मध्यप्रदेश में नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाएं
जियो

भोपाल, 16 जून मध्यप्रदेश में स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाएं कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी नहीं खोली जाएंगी।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी के अनुसार प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एस.एन. मिश्रा ने बताया, ''प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये राज्य शासन ने अनेक निर्णय लिए हैं, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाएं आगामी आदेश तक बंद रहेंगी।''

यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, डॉक्टरों की टीम कर रही देखभाल : 16 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन तथा इंदौर एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श के अनुरूप खुलेंगी। इन नगर निगम की सीमा के बाहर स्थित सभी प्रकार की दुकानें सामान्य स्थिति में खुली रहेंगी।

मिश्रा ने बताया कि इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में शासकीय संभागीय एवं जिला कार्यालय और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ एवं अन्य स्थानों पर कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी का गुजरात की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला, मृत्यु दर का आंकड़ा साझा कर कहा- गुजरात मॉडल की खुली पोल.

उन्होंने कहा कि अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त गतिविधियां रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी।

मध्यप्रदेश में अब तक 10,935 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें से 465 मरीजों की मौत हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)