देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 20,136 नए मामले सामने आए

कोलकाता, 11 मई पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के नए दैनिक मामलों की संख्या मंगलवार को 20,000 के आँकड़े को पार कर गई, जबकि राज्य में 132 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,136 नए मामले सामने आए।

पिछले 24 घंटों में 68,142 नमूनों की जांच के बाद ये मामले सामने आए, जिससे संक्रमण दर बढ़कर 29.55 प्रतिशत हो गई।

राज्य में अब तक 10,32,740 मामले आए हैं और 12,593 मौतें हुईं हैं।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 18,994 मरीज ठीक हुए हैं।

वर्तमान में राज्य में 1,27,673 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)