देश की खबरें | भारत में कोविड-19 जांच की संख्या दो करोड़ के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए होने वाली जांचों की कुल संख्या दो करोड़ के पार हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए होने वाली जांचों की कुल संख्या दो करोड़ के पार हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने यह जानकारी दी।

आईसीएमआर ने कहा कि दो अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 3,81,027 नमूनों की जांच रविवार को हुई।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: कांग्रेस नेता आर. प्रसन्ना कुमार का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, कहा- संपर्क में आए लोग जांच करवा लें.

भारत में 6 जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी।

देश में अब 1,348 जांच प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें 914 सरकारी और 434 निजी प्रयोगशालाएँ हैं।

यह भी पढ़े | चार अगस्त की रात घरों में दीपमालाएं जला कर भगवान राम की पूजा और सुंदरकांड का पाठ करें: शिवराज सिंह चौहान.

पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के एकमात्र प्रयोगशाला के साथ कोविड-19 जांच की शुरुआत हुई थी और फिर लॉकडाउन शुरु होने के आसपास तक 100 प्रयोगशालाओं में इसकी जांच शुरू हो चुकी थी, जबकि 23 जून को आईसीएमआर ने 1000वीं जांच प्रयोगशाला को मान्यता प्रदान की थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़े के अनुसार, भारत में कोविड-19 के 52,972 मामले सामने आने के साथ सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के आँकड़े को पार कर गये, जबकि संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11.86 लाख से अधिक हो गई।

सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आधिकारिक आँकड़े के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18,03,695 हो गए, जबकि कोविड-19 की वजह से 771 लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 38,135 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों ने कोविड​​-19 के लिए जांच बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

कृष्ण

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\