बेंगलुरु: कांग्रेस (Indian National Congress) के दिग्गज नेता आर. प्रसन्ना कुमार (R. Prasanna Kumar) का कोविड-19 (COVID19) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) से लौटने के बाद आर. प्रसन्ना कुमार का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. आर. प्रसन्ना कुमार ने बीते 27 जुलाई को बेंगलुरु में एक पार्टी में हिस्सा ली थी. उनका कहना है कि, 'मुझमें लक्षण नहीं हैं. मेरे संपर्क में आने वाले सभी व्यक्ति अपनी कोरोना जांच करवा लें.'
बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को कर्नाटक (Karnataka) के मौजूदा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (CM B. S. Yediyurappa) का भी कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. बीएस येदियुरप्पा ने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की. येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.'
Shivamogga: Congress leader R. Prasanna Kumar tests positive for #COVID19 after returning from Bengaluru. He had attended a party program at Bengaluru on July 27. He says, "I don't have symptoms. Those who came in contact with me should get tested." #Karnataka pic.twitter.com/y2ZlvHZI6F
— ANI (@ANI) August 3, 2020
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा की हालात स्थिर, कल पाए गए थे COVID-19 पॉजिटिव: अस्पताल
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों के दौरान जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो लोग भी अपना कोरोना वायरस जांच करा लें. इसके अलावा उन्होंने अनुरोध किया कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं वो अपने आप को आइसोलेट कर लें.
वहीं सीएम बीएस येदियुरप्पा के बाद अब उनके 6 कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को सीएम येदियुरप्पा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके स्टाफ के सैंपल लिए गए थे. जिनमें छह लोगों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. सीएम येदियुरप्पा की की बेटी पद्मावती भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं वहीं उनके बेटे विजेंद्र का टेस्ट निगेटिव आया है.