देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 मरीजों की संख्या पांच हजार के पार, अबतक 237 की मौत
जियो

कोलकाता, 30 मई पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 317 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या पांच हजार को पार कर 5,130 पर पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमण से अबतक पश्चिम बंगाल में 237 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के धारावी में 18 नए मरीज पाए गए, एक पीड़ित की मौत: 30 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के मुताबिक सात मौतों में अकेले छह मौतें कोलकाता में हुई है जबकि एक मरीज की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई।

स्वाथ्य विभाग ने बताया कि 72 लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों से हुई और कोरोना वायरस संक्रमण संयोग था।

यह भी पढ़े | Lockdown 5.0: पंजाब में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया ऐलान.

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 2,851 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम से अबतक 195 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)