Pak ने कोविड-19 को देखते हुए शादी समारोह के लिए नए दिशा-निर्देश लागू किए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वैश्विक महामारी कोविड-19 की दुसरी लहर का सामना कर रहे पाकिस्तान ने देश में शादी समारोह के आयोजन के संबंध में नए दिशा-निर्देश लागू किए हैं।
इस्लामाबाद, नौ नवम्बर वैश्विक महामारी कोविड-19 की दुसरी लहर का सामना कर रहे पाकिस्तान ने देश में शादी समारोह के आयोजन के संबंध में नए दिशा-निर्देश लागू किए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थय सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 3,44,839 हो गए। वहीं 9 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,977 हो गई।
यह भी पढ़े | US Election Results 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सर्वाधिक मतदान का बना नया रिकॉर्ड.
महामारी से निपटने वाली शीर्ष निकाय ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ (एनसीओसी) ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शादी समारोहों के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देशों की घोषणा की है।
दिशा-निर्देशों के अनुसार विवाह समारोह में शामिल लोगों को छह फुट की दूरी बनाए रखनी होगी, समारोह दो घंटे से अधिक समय का ना हो और आयोजक रात 10 बजे कार्यक्रम समाप्त कर दे। साथ ही सामारोह में शामिल होने वाले हर शख्स और आयोजक का मास्क पहनना अनिवार्य है। सभी आयोजक प्रवेश बिंदु पर स्थल में बैठने की क्षमता का उल्लेख करें। ‘थर्मल’ जांच भी अनिवार्य है।
यह भी पढ़े | कोरोनावायरस संक्रमण के चलते ब्रिटेन ने डेनमार्क से आने वाले यात्रियों पर लगाए कड़े प्रतिबंध.
उसके अनुसार बुफे डिनर / लंच पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और केवल ‘लंच बॉक्स’ में खाना देने तथा ‘टेबल सर्विस’ की अनुमति होगी। कार्यक्रम प्रबंधक को कम से कम 15 दिनों के लिए सभी मेहमानों और कर्मचारियों के नाम तथा सम्पर्क विवरण को अपने पास रखना होगा।
आयोजकों को डेंगू के खिलाफ भी एहतियाती कदम उठाने होंगे।
वहीं, राजधानी इस्लामाबाद में बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई इलाकों में ‘मिनी-लॉकडाउन’ लगाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)