भुवनेश्वर, पांच जून ओडिशा के खुर्दा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वह भुवनेश्वर में भर्ती थे और मधुमेह से पीड़ित थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ यह जानकारी देते हुए दुख हो रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित, खुर्दा के 63 वर्षीय मरीज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।’’
खुर्दा में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह चौथी मौत है। वहीं अब तक गंजाम में तीन लोगों की और कटक में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के 20 कर्मचारी पाए गए COVID-19 पॉजिटिव.
राज्य में संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए और अब संक्रमितों की संख्या 2,608 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि 124 मामले पृथकवास केंद्रों से हैं। यहां दूसरे राज्यों से लौटे लोग रह रहे हैं। वहीं छह वैसे लोग संक्रमित हैं जिन्होंने हाल में कहीं की यात्रा नहीं की है।
राज्य में 1,117 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,481 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमण के नए मामले 21 जिलों से आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 23 मामले कटक जिले से हैं। खुर्दा और मयूरभंज से 22-22, गंजाम जिले से 12, गजपति और सुंदरगढ़ से सात-सात, कोरापुट से छह मामले हैं।
बारगढ़ और भद्रक में चार-चार, जाजपुर, बोलांगीर, कंधमाल और कालाहांडी में तीन-तीन, ढेंकनाल, क्योंझर और केंद्रपाड़ा में दो-दो, सोनपुर, अंगुल, जगतसिंहपुर और रायगढ़ और पुरी जिले में दो-दो लोग संक्रमित हैं।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,69,010 नमूनों की जांच हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)