देश की खबरें | कोविड-19: आंध्र प्रदेश, जम्म-कश्मीर, गोवा, नगालैंड में नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती/श्रीनगर/पणजी/कोहिमा, 21 दिसंबर देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं।

आंध्र प्रदेश में कोवड-19 के 214 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 8,78,937 हो गई। वहीं राज्य में अब 4,000 से कम मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में इस संबंध में जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि 422 मरीज स्वस्थ हुए और सोमवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब 3,992 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 8,67,867 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 7,078 लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 232 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,495 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,844 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कुल नए मामलों में से कश्मीर संभाग में 103 नए मामले और जम्मू संभाग में 129 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में अब 3,628 मरीजों का उपचार चल रहा है।

वहीं गोवा में कोविड-19 के 79 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 50,143 हो गई। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 723 हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि 108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब तक 48,479 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं 941 मरीजों का उपचार चल रहा है।

नगालैंड में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,858 हो गई। वहीं सोमवार को 50 मरीज स्वस्थ हुए और स्वस्थ होने की दर रिकॉर्ड स्तर पर 94.4 फीसदी दर्ज की गई।

रविवार को नगालैंड में स्वस्थ होने की दर 93.75 फीसदी थी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने बुलेटिन में बताया कि अब तक राज्य में 11,194 कोविड-19 मरीज स्वस्थ होह चुके हैं और 462 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां अब तक 73 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)