देश की खबरें | कोविड-19: केरल में पांच हजार से अधिक मामले, कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर देश के कई राज्यों में कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। केरल में मंगलवार को जहां पांच हजार से अधिक मामले सामने आए, वहीं दिल्ली में भाजपा नेताओं ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 2,000 रुपये करने पर सवाल उठाते हुए लोगों को मुफ्त में मास्क बांटे।

केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 5,420 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,71,641 हो गई है। वहीं, राज्य में गत 24 घंटे में 5,149 लोगों ने महामारी को मात दी जिन्हें मिलाकर अब तक 5,05,238 मरीज राज्य में ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई: साकीनाका में सिलेंडर ब्लास्ट में एक शख्स की मौत, 5 घायल, आग पर काबू पाया गया: 24 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केरल में इस समय 64,412 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 24 और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक 2,095 लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है। केरल में तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और साथ ही रेस्तरां तथा सड़क किनारे खोमचे लगाने वालों से सुनिश्चित करने को कहा है कि भीड़ एकत्र नहीं हो।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य 17 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 11,695 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है।

यह भी पढ़े | Bihar: सुशील मोदी का बड़ा आरोप, कहा- जेल से लालू यादव रच रहे सरकार गिराने की साजिश, NDA विधायकों को कर रहे हैं फोन.

विभाग ने दैनिक बुलेटिन में बताया कि गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,870 नए मामले सामने आए जिनमें 927 नए मामले अकेले बेंगलुरु शहर से हैं। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8,76,425 हो गई है। हालांकि, इस अवधि में 1,949 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 8,40,099 मरीज ठीक हो चुके हैं।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में मंगलवार को 431 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 10 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 1,07,330 और 1,651 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में 253 मामले जम्मू संभाग से हैं जबकि 178 मरीज कश्मीर संभाग के हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 5,357 मरीज उपचाराधीन हैं।

पंजाब में गत 24 घंटे में कुल 22 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक 4,653 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है जबकि 614 नए मामले आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,665 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई, उनमें पटियाला और संगरूर के चार-चार मरीज शामिल थे।

विभाग ने बताया कि नए मरीजों में पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव भी शामिल हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक हालांकि, राज्यपाल और उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और फिलहाल राजभवन में लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 6,834 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को 439 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक 1,36,178 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पंजाब की राजधानी और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड-19 से दो लोगों की मौत दर्ज की गई है जबकि संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक इसके साथ ही चंडीगढ़ में कोविड-19 से मृतकों और संक्रमितों की कुल संख्या क्रमश: 265 और 16,848 तक पहुंच गई है। इस समय चंडीगढ़ में 1,128 मरीज उपचाराधीन हैं।

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस से 1,510 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार यानी 2,00,409 तक पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक गत तीन दिन में यह दूसरी बार है जब 1,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 16 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में अबतक 3,892 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है। वहीं, इस अवधि में 1,286 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 1,82,473 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 14,044 मरीज उपचाराधीन हैं।

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 की वजह से 49 और लोगों ने अपनी जान गंवाई, इसके साथ राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,121 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3,545 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि है जिससे राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 4,63,463 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 3,646 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलकार अब तक 4,30,462 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 24,880 मरीज उपचाराधीन हैं।

गोवा में कोरोना वायरस के 167 नए मामले आने के साथ अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,068 हो गई है। वहीं, दो और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,79 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में 85 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 45,168 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1,221 मरीज उपचाराधीन हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार कको 939 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक इसके साथ ही शहर में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,77,446 हो गई है।

नगर निकाय ने बताया कि इस अवधि में 19 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही मुंबई में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद बढ़कर 10,706 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भाजपा नेता विजय गोयल और सांसद परवेश वर्मा ने कनॉट प्लेस में लोगों को मास्क बांटे और कहा कि वे केजरीवाल सरकार द्वारा बिना मास्क निकलने पर लगने वाले दो हजार रुपये के जुर्माने से लोगों को बचा रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोयल ने मांग की कि दिल्ली सरकार को उन लोगों को मास्क भी मुहैया कराना चाहिए जिनका दो हजार रुपये का चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से किया जा रहा है।

गोयल ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़कार 2,000 रुपये कर दिया है। इसलिए हम मास्क बांट रहे हैं, ताकि गरीबों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)