लखनऊ, 26 जून उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित और 19 लोगों की मौत हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 750 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 21 हजार के पास पहुंच गयी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड—19 से और 19 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 630 हो गया है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 20943 पहुंच गयी है।
यह भी पढ़े | मुंबई में COVID-19 के 1,297 नए केस, 44 की मौत: 26 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 13,583 लोग पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन लोगों की संख्या 6730 है।
आज शाम जारी सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि 19 मौतों में मेरठ में तीन, सुल्तानपुर, इटावा में दो-दो, और आगरा, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, बस्ती, गोंडा, सिध्दार्थनगर, प्रतापगढ., बरेली, हरदोई, और फर्रूखाबाद में एक-एक रोगी की मौत हुई है ।
यह भी पढ़े | चीन में भारत के राजदूत की दू टूक- LAC पर नए निर्माण बंद करे ड्रैगन, तभी खत्म होगा तनाव.
बुलेटिन में कहा गया कि अब तक कोविड-19 से सर्वाधिक 86 मौतें आगरा में जबकि 79 लोगों की मौत मेरठ में हुई है।
इससे पहले प्रसाद ने बताया था कि प्रदेश ने बृहस्पतिवार को कोविड जांच की प्रक्रिया में एक नया प्रतिमान स्थापित किया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 19387 जांच हुए। हम बहुत जल्द ही 20 हजार प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल करेंगे। प्रदेश में अब तक कुल छह लाख 42 हजार 833 जांच हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)