इससे पहले संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 279 मरीजों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देश में 4,251 नए मामले सामने आने की भी घोषणा की। ईरान में अब तक संक्रमण के 534,630 मामले सामने आ चुके हैं।
महामारी फैलने के बाद इसे काबू करने में जुटे विभागों की कड़ी मशक्कत के बाद भी हाल के सप्ताह में मौत के मामलों में वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राजधानी तेहरान में अब ऐसे हालात हो गए हैं कि आईसीयू बिस्तर उपलब्ध नहीं हैं।
पश्चिमी एशिया में ईरान कोविड-19 से सबसे प्रभावित देश है। यहां इस हफ्ते मृतकों की संख्या 30,000 से अधिक हो गई।
मौत के मामलों में इजाफा होने के बीच अधिकारियों ने प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है।
ईरान सरकार ने तेहरान में हाल ही में दोबारा खोले गए स्कूलों, विश्वविद्यालयों, संग्रहालयों, लाइब्रेरी और अन्य सार्वजनिक स्थानों को फिर से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)