Bilawal Bhutto Trolled: वायरल हो रही है बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल की स्पीच, अंडे को बताया 200 रुपये किलो तो आलू को 100 रुपये दर्जन
अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी (Photo Credits: IANS)

पाकिस्तान (Pakistan) के नेता अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. क्योंकि उनके बयान ऐसे होते हैं जिसे सुनने वाला सिर पकड़ लेगा. क्योंकि कई बार पाकिस्तानी नेता बिना जानकारी के तोता रटंत करते हैं और उन्हें पता नहीं होता है कि लोग उनपर हंसना शुरू कर दिए हैं. एक बार फिर से पाकिस्तान के एक नेता बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जनाब को इतना तक पता नहीं है कि अंडा किलो के भाव या फिर दर्जन के हिसाब से मिलता है. बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) के एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक सभा को संबोधित कर रहे हैं और महंगाई के मुद्दे पर पाकिस्तानी सरकार पर हमला कर रहे हैं. इस दौरान विलावल भुट्टों महंगाई के कारण अंडे, टमाटर की कीमत लोगों को बता रहे थे.

बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस दौरान उन्होंने टमाटर, अंडा, आलू का दाम लोगों को बता रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई का आलम ऐसा है कि अंडा 200 रुपये किलो, टमाटर 100 और आलू 100 रुपया दर्जन मिल रहा है. अब बिलावल भुट्टो जरदारी साहब को कौन समझाये के कि अंडा दर्जन के हिसाब से और आलू और टमाटर किलो के हिसाब से मिलता है. फिलहाल वीडियो कब और किस जगह पर उन्होंने कहा था इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन वीडियो में सब सुना और देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें:- Muhammad Safdar Arrested: मरियम नवाज के पति कराची में गिरफ्तार.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO:- 

वहीं लोगों ने बिलावल को ट्रोल करना शुरू कर दिया:-

लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

पाकिस्तान इस वक्त भुखमरी से जूझ रहा है. क्योंकि कि पाकिस्तान में खाने की चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि लोगों को रोटी के आटा लेना हो या फिर सब्जी के टमाटर या आलू. उन्हें इसके लिए मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. वहीं, पाकिस्तान में गेहूं की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. महंगाई के कारण लोगों को रोटी के आटा तक नहीं मिल पा रहा है. जिससे उनका गुस्सा सातवे आसमान पर है. ऐसे में लोग इमरान सरकार से खासा नाराज हैं.