नयी दिल्ली, 11 मई उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों की लंबित परीक्षाएं और ऑनलाइन शिक्षण की तैयारी की समीक्षा करने के लिए उनके कुलपतियों के साथ सोमवार को बातचीत की।
उपराज्यपाल कार्यालय के एक बयान के अनुसार, बैजल ने कुलपतियों से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते शैक्षणिक गतिविधियों को निरंतर जारी रखने को कहा। उन्होंने उनसे अगले अकादमिक वर्ष की योजना की तैयारी करने को भी कहा।
उपराज्यपाल के साथ इस संवाद में गुरूगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने हिस्सा लिया।
बैजल ने शिक्षण, प्रवेश प्रक्रिया और वर्तमान अकादमिक सत्र की परीक्षाओं के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर बल दिया।
बयान में कहा गया है, ‘‘ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आभासी कक्षाएं और वीडियो कांफ्रेंस सुविधा विकसित की जानी चाहिए। सभी शिक्षकों को प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।’’
बयान के मुताबिक, बैजल ने कुलपतियों को पाठ्यक्रम का समय से समापन करने, परीक्षाएं समय से आयोजित करने और उनके परिणाम समय पर घोषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उन्हें और निदेशक को ऑनलाइन प्रवेश, नौकरी दिलाने (प्लेसमेंट), अनुसंधान एवं प्रशिक्षण सुचारू बनाने का भी निर्देश दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)