लखनऊ, 22 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,402 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,790 पहुंच गई है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: धान खरीद में अनियमितता पर योगी सरकार सख्त, 8 प्रभारियों समेत 10 पर एफआईआर.
सबसे ज्यादा चार मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा वाराणसी में तीन, कानपुर, प्रयाग राज, मेरठ, आगरा, अयोध्या, देवरिया तथा हरदोई में दो-दो मरीजों की मृत्यु हुई है।
राजधानी लखनऊ में अब तक सबसे ज्यादा 837 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कानपुर में 720, वाराणसी में 317 और इलाहाबाद में 314 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,402 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 281 नए मामले राजधानी लखनऊ में आए हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 180, गाजियाबाद में 152 तथा प्रयागराज में 143 नए मामले प्रकाश में आए हैं।
राज्य में इस वक्त 29,131 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को 157,696 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 1,36,03,679 नमूने जांचे जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)