देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 347 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, नौ सितम्बर पुडुचेरी में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 347 हो गई। वहीं 341 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 18,084 हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक एस. मोहन कुमार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2560 नमूनों की जांच के बाद 341 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | PM Narendra Modi holds Svanidhi Samvaad: पीएम मोदी ने स्वनिधि योजना के तहत के स्ट्रीट वेंडर्स को किया संबोधित, कहा- देश में पहली बार रेहड़ी-पटरी वालों को सही सिस्टम से जोड़ा गया.

बयान में कहा गया है कि यहां कुल 18,084 मामलों में से 4,770 मरीजों का इलाज जारी है और 12,967 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 347 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय अपने पति तेजप्रताप को दे सकतीं हैं टक्कर.

उन्होंने बताया कि यहां अभी तक कुल 88,060 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।

निदेशक ने बताया कि यहां मृतक दर 1.92 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 71.70 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)