तिरुवनंतपुरम, 23 सितंबर केरल में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 5,376 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 1,47,132 हो गए।
वहीं पिछले कुछ दिनों में हुई 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 592 हो गई है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि नए मरीजों में 99 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।
इस बीमारी से बुधवार को 2,951 मरीज ठीक हुए हैं। नए मरीजों में से 4,424 मामले स्थानीय संचरण के हैं ।
उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 64 विदेश से लौटे हैं और 140 अन्य राज्यों से वापस आए हैं।
राज्य में अब तक 1,04,682 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 42,786 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY