चंडीगढ़, दो मई हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 संक्रमित महिला की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 19 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित पाए गए लोगों की कुल तादाद 376 हो गई है।
अंबाला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) कुलदीप सिंह ने कहा कि शहर की 62 वर्षीय महिला को बीते शुक्रवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह गुर्दे और जिगर संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं।
वह सोमवार कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थीं। यह अंबाला जिले के किसी व्यक्ति की मौत का दूसरा मामला है।
इससे पहले अंबाला के ही एक 67 वर्षीय व्यक्ति की भी यहां पीजीआईएमआर अस्पताल में मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 19 और मामले सामने आए। इनमें से 12 मामले झज्जर जबकि छह मामले गुड़गांव से सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ में हजूर साहिब गुरुद्वारा से यमुनानगर में लौटा एक व्यक्ति भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने कहा कि नांदेड़ से लौटे यमुनानगर जिले के साढौरा के नौ अन्य तीर्थयात्रियों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
इससे पहले नांदेड़ से ही सिरसा लौटे 18 तीर्थयात्री शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि नांदेड़ से लौटे सभी तीर्थयात्रियों की जांच की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)