पंजाब में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मौत, राज्य में कुल मामलों की संख्या 184 हुई
जमात

चंडीगढ़, 14 अप्रैल पंजाब के जालंधर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राज्य में आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 184 हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

दैनिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में पठानकोट में चार, मोहाली में दो, जालंधर और गुरदासपुर के एक-एक मामले शामिल हैं।

गुरदासपुर में 60 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पहला मामला सामने आया है।

कोविड-19 ने पंजाब के 18 जिलों को प्रभावित किया है।

राज्य सरकार ने सबसे अधिक प्रभावित जिलों मोहाली और जालंधर में त्वरित जांच करना शुरु कर दिया है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल 184 मामलों से से 56 मोहाली जिले से हैं और इस तरह वह पंजाब में सबसे प्रभावित जिला है। जालंधर में 25, पठानकोट में 22, नवांशहर में 19, लुधियाना, मानसा और अमृतसर में 11-11, होशियारपुर में सात, मोगा में चार, रुपनगर और फरीदकोट में तीन-तीन, फतेहगढ़साहिब, संगरूर, पटियाला, कपूरथला और बरनाला में दो-दो, मुक्तसर और गुरदासपुर में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।

राज्य में अबतक 27 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 4844 नमूनों का परीक्षण किया गया है। 4,047 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और 613 नमूनों का जांच परिणाम आना बाकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)