देश की खबरें | धनबाद में महिलाओं के लिए कोविड-19 अस्पताल खुला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

धनबाद, दो अगस्त कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर धनबाद जिला प्रशासन ने श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट अस्पताल (एसएसएलएनटी) को संक्रमित गर्भवती और अन्य महिला मरीजों के उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है।

उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि झारखंड में यह महिला मरीजों के लिए पहला कोविड-19 अस्पताल है।

यह भी पढ़े | राजस्थान: न्यायिक सेवा में MBS को पांच फीसदी आरक्षण के लिए नियमों में संशोधन को कैबिनेट से मिली मंजूरी.

उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि एसएसएलएनटी अस्पताल शहर के बीच में है इसलिए कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती एवं अन्य महिलाआओं के लिए यहां पहुंचना आसान है। इसलिए इसे आपदा प्रबंधन, 2005 की धारा 65 के तहत तत्काल प्रभाव से लिया गया है।’’

उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल यहां 20 बेड हैं लेकिन वहां और बेड लगाये जाएंगे।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड में आज COVID-19 के 146 नए मामले सामने आए : 2 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देश के अनुसार संक्रमित महिला मरीजों के श्रेष्ठ उपचार के लिए सभी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।’’

एक अगस्त तक धनबाद में कोविड-19 के 639 मामले सामने आये थे जिनमें से 457 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 162 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 14 मरीजों की जान जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)