कोविड-19 : मरीजों के ठीक होने की दर रिकार्ड उच्च स्तर पर होने के बीच सरकार ने शिथिलता नही बरतने को कहा
जमात

नयी दिल्ली, चार मई कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई सोमवार को लॉकडाउन में कुछ छूट के साथ अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर गयी। वहीं सरकार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस से संक्रमित 1,074 मरीज ठीक हुए हैं जो रिकार्ड है। हालांकि सरकार ने आगाह किया कि अगर प्रतिबंधों और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन में शिथिलता बरती गयी तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जा सकते हैं।

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 44,000 से अधिक हो गयी वहीं मृतकों की संख्या 1,400 को पार कर गयी। इस बीच इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 12,000 से अधिक हो गयी।

केरल में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया। लेकिन पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में 527 नए मामले सामने आए। गुजरात और महाराष्ट्र में भी ऐसे मामलों में खासी वृद्धि हुयी।

देश के कई बड़े शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुयी वहीं गोवा, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, उत्तराखंड, झारखंड और त्रिपुरा में पिछले कुछ दिनों में या तो कोई नया मामला सामने नहीं आया या बहुत कम मामलों की पुष्टि हुयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक इस बीमारी से करीब 27.5 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने आगाह किया कि शिथिलता बरतने की कोई जगह नहीं है और इस वायरस पर काबू के लिए सामूहिक प्रयास जारी रखने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि रोकथाम की रणनीति को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है, वहीं लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक दूरी की आदतों का भी कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है।

अग्रवाल ने आगाह किया कि जिन क्षेत्रों में अभी संक्रमण नहीं है, अगर वहां वायरस फैलता है तो वहां फिर से प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं।

मंत्रालय ने शाम पांच बजे के अपडेट में कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,389 हो गयी है वहीं कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42,,836 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 83 मरीजों की मौत हो गयी वहीं 2,573 नए मामले सामने आए। देश में 29,685 लोग अब भी इससे संक्रमित हैं।

हालांकि रात में 10.15 बजे तक विभिन्न प्रदेशों की ओर से घोषित आंकड़ों के आधार पर पीटीआई- द्वारा संकलित ब्यौरे के अनुसार पुष्ट मामले बढ़कर 44,800 हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,458 हो गयी। हालांकि इस बीच 11,881 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)