पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने बृहस्पतिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष (B. L. Santosh) के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए संकेत दिया कि कोविड-19 (Coronavirus) महामारी के बीच गोवा 20 अप्रैल तक देश का पहला ग्रीन जोन वाला राज्य बन सकता है. संतोष ने ट्वीट किया था कि अगर सब कुछ सरकार की योजना के अनुसार ही रहता है तो गोवा 20 अप्रैल तक ग्रीन जोन में शामिल होने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने लोगों से अपील की है कि वह स्थिति पर नजर बनाए रखें. तटीय राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सात मामले सामने आए जिनमें से छह मरीजों का इलाज हो चुका है और एक का इलाज मड़गांव के एक अस्पताल में हो रहा है. यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता बी एल संतोष को दिल्ली से प्रवासी मजदूरों के पलायन में साजिश नजर आती है
If everything moves acc to plan & activities on ground Goa may be first GREEN state as on Apr 20 .. As of now well done ... Keep the eyes & ears to ground ..... @DrPramodPSawant @visrane @BJP4Goa
— B L Santhosh (@blsanthosh) April 14, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य के दो जिलों में से एक दक्षिणी गोवा को पहले ही ‘ग्रीन जोन’ घोषित कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत के सभी जिलों को अलग-अलग कोविड-19 जोन में बांट दिया है. जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले नहीं आए हैं उन्हें ग्रीन जोन घोषित किया जा सकता है और बंद में छूट दी जा सकती है.