दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित भारतीय दूतावासों ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते वहां फंसे उन भारतीयों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है जो वतन वापस जाना चाहते हैं. ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास ने दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के माध्यम से डेटा संग्रहण की बुधवार रात घोषणा की.
ट्विटर हैंडल ‘इंडिया इन दुबई’ ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘सूचित किया जाता है कि अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास और दुबई स्थित महावाणिज्य दूतावास ने उन भारतीयों के पंजीकरण के लिए डेटाबेस शुरू किया है जो कोविड-19 स्थिति में भारत वापस जाना चाहते हैं. ब्योरा दूतावास की वेबसाइट www.indianembassyuae.gov.in या वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट www.cgidubai.gov.in के माध्यम से ‘रजिस्टर इन डेटाबेस ऑफ इंडियंस टू ट्रैवल बैक टू इंडिया अंडर कोविड-19 सिचुएशन’ लिंक पर जाकर विवरण डाले जा सकते हैं.’’ इसने ट्वीट किया कि इसे www.cgidubai.gov.in/covid_register लिंक के जरिए किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: आईसीसी टूर्नामेंटों की संयुक्त मेजबानी के लिये यूएई से बात कर रहा है पाक
1/2 Registration in database of Indian nationals wishing to travel back to India under Covid 19 situations pic.twitter.com/0iN3w311Rh
— India in Dubai (@cgidubai) April 29, 2020
खबर में कहा गया कि दूतावास ने ट्वीट करने के कुछ मिनट बाद इसे ‘‘तकनीकी कारणों’’ का हवाला देकर हटा दिया. ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों को पेज पर जाने में दिक्कत हो रही है. इसमें कहा गया कि दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को लिंक को फिर से पोस्ट किया, और यह भी कहा कि ‘‘हाई ट्रैफिक’’ की वजह से पेज को लोड होने में कुछ समय लग सकता है. अबूधाबी स्थित दूतावास ने पूर्व में स्पष्ट किया कि फॉर्म का उद्देश्य कोविड-19 स्थिति में भारत सरकार द्वारा विदेश से भारतीयों की वापसी के वास्ते योजना बनाए जाने के लिए केवल सूचना एकत्र करने का है. इसने कहा कि परिवार के कई सदस्यों के फंसे होने पर प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग फॉर्म भरना होगा. इसी तरह कंपनियों के लिए, प्रत्येक कर्मचारी को अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ेगा.