कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के आठ नए मामले, एक मरीज ने की आत्महत्या
जमात

बेंगलुरु, 27 अप्रैल कोरोना वायरस से संक्रमित 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। राज्य में संक्रमण के आठ नए मामले हैं जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 511 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर में अपने बुलेटिन में बताया कि बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के 50 वर्षीय एक व्यक्ति को विक्टोरिया अस्पताल में 24 अप्रैल को भर्ती किया गया था। उन्हें निमोनिया, उच्च रक्तचाप और गुर्दे में शिकायत थी। मरीज की मौत 27 अप्रैल को हो गई, हालांकि यह कोरना वायरस से संबंधित मौत नहीं थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरीज ने विक्टोरिया अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। इस संबंध में जांच जारी है।

बुलेटिन में बताया गया, ‘‘ कल शाम से दोपहर तक आठ नए मामले सामने आए हैं…राज्य में अब तक संक्रमण के 511 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 19 लोगों की मौत और 188 लोगों का स्वस्थ होना शामिल हैं।''

आठ नए मामले में से तीन संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं और एक इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) से ग्रसित है जबकि अन्य ने मुंबई की यात्रा की थी।

वहीं विजयापुरा के एक व्यक्ति के संपर्क की तलाश हो रही है। मरीजों में से पांच पुरुष हैं और तीन महिलाएं हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)