कोविड-19: दिल्ली सरकार ने जारी की एसओपी, अस्पताल रोजाना शाम पांच बजे तक भेजेंगे मौतों की रिपोर्ट
जमात

नयी दिल्ली, 10 मई दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की सूचना प्राप्त करने के लिये रविवार को अस्पतालों एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के लिये एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की।

कोविड-19 से होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या सामने नहीं आने के आरोपों के बाद दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है।

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने एसओपी के साथ एक आदेश जारी किया, जिसके तहत सभी कोविड-19 अस्पताल और अन्य संस्थान संक्रमण से होने वाली मौत की रिपोर्ट प्रत्येक दिन शाम पांच बजे तक सरकार को ई-मेल करेंगे।

देव ने यह चेतावनी भी दी कि यदि इस कार्य में विलंब किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे शहर के 10 अस्पतालों के अधिकारियों ने कहा है कि वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या दिल्ली सरकार के बुलेटिन में जारी किये गये आंकड़ों से कहीं अधिक है।

देव ने आदेश में कहा, ‘‘प्रत्येक कोविड-19 अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य संस्थान नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे, जो मौत की सूचना समय पर उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करेंगे।’’

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि यदि इसमें देर हुई तो संबद्ध अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल निदेशक या नोडल अधिकारी को लिखित में स्पष्टीकरण देना होगा।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल सरकार से (कोविड-19 से होने वाली मौतों पर) और अधिक पारदर्शिता की मांग की, जबकि दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री से शहर में कोविड-19 से मौतों के बारे में सच्चाई बताने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)