मुंबई, 12 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री सतेज पाटिल ने बुधवार को कहा कि राज्य की प्रमुख दुग्ध सहकारी संस्था ‘गोकुल’ कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के दौरान ‘प्राण वायु’ की जरूरत को पूरा करने के लिये एक ऑक्सीजन (Oxygen) संयंत्र लगाएगी. गृह एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा कि दुग्ध सहकारी संस्था किसानों को खरीद पर दी जाने वाले कीमत में भी दो रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी करेगी.
पाटिल ने कहा कि कोल्हापुर में गोकुल परिसर में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जाएगा. पाटिल इस जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. गोकुल कोल्हापुर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ का एक चर्चित दुग्ध ब्रांड है. यह भी पढ़ें : Karnataka CET 2021: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्टकी स्थगित परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब 28 और 29 अगस्त को होंगे एग्जाम
पाटिल के नेतृत्व वाले पैनल ने यहां हाल में हुए सहकारी चुनावों में जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि रोजाना कम से कम 10 से 12 लाख लीटर दूध संस्था द्वारा संग्रहीत किया जाता है और मुंबई और पुणे में इसके समर्पित ग्राहक हैं.