अगरतला, 28 जुलाई त्रिपुरा में मंगलवार को कोविड-19 के 147 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,067 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए वहीं सिपाहीजाला में 41, गोमती में 22, खोवाई में 12, उत्तरी त्रिपुरा में 18,धलाई में नौ,दक्षिणी त्रिपुरा में तीन और उनाकोटी में दो मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि राज्य में 4,067 संक्रमित मरीजों में से 2,467 लोग ठीक हो चुके हैं और 18 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
राज्य में फिलहाल 1,565 मरीज उपाचाराधीन हैं और अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने सोमवार देर रात ट्वीट में लोगों को सतर्क करते हुये कहा कि 4,027 नमूनों की जांच के बाद 147 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं ।
देब ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 93 लोगों को ठीक होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार सुबह पांच बजे से तीन दिन का लॉकडाउन शुरू हुआ है। सोमवार से कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरु किया गया है। पहले दिन 1,59,854 घरों में जाकर 2,271 नमूने एकत्र किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया, “उनमें से 90 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।”
उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों का और सर्वेक्षण करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)