चंडीगढ़, सात जून हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 191 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से 78 मामले इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित गुड़गांव जिले से सामने आये हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि गुड़गांव में मामलों की संख्या बढ़कर 1,770 हो गई है। जिले में अभी 1,395 मरीजों का इलाज चल रहा है।
हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 4,143 हो गई है।
यह भी पढ़े | कोरोना के केरल में 107 नए मरीज पाए गए: 7 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
फरीदाबाद जिले से 55 नये मामले जबकि नारनौल से 25 मामले सामने आये हैं।
राज्य में रविवार की सुबह तक कोविड-19 के 2,824 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,295 लोग स्वस्थ हो गये हैं। राज्य में इस बीमारी से 24 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)