ईटानगर, 19 सितम्बर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 7,005 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के इन 183 मरीजों में 28 सुरक्षा कर्मी भी शामिल है।
यह भी पढ़े | COVID-19 रिकवरी में विश्व में पहले पायदान पर पहुंचा भारत, करीब 80 फीसदी संक्रमित हुए ठीक- अमेरिका को पछाड़ा.
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने कहा, “नए मरीजों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 16 जवान, भारतीय सेना के आठ जवान और असम राइफल्स के चार जवान शामिल हैं।”
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक कर्मी और राज्य खूफिया ब्यूरो का एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 171 और लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
जम्पा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 72.89 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी कोरोना वायरस के 1,886 मरीजों का इलाज जारी है, वहीं 5,106 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 13 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 2,18,285 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)