कोविड-19 : भाजपा सांसद ने थावरचंद गहलोत से सफाई कर्मियों के लिये सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने को कहा
जमात

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल दिल्ली से भाजपा सांसद हंस राज हंस ने सोमवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत से अनुरोध किया कि सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षात्मक सामग्री उपलब्ध कराएं जो कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे हैं।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद ने मंत्री से यह भी अनुरोध किया कि वे कोरोना वायरस की वजह से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सफाई कर्मचारियों को आने-जाने में हो रही दिक्कत पर भी संज्ञान लें।

हंस ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा, “उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर चेहरे पर लगाने के लिए मास्क, हाथों के लिए दस्ताने और सैनिटाइजर आदि उपलब्ध नहीं कराया गया है। यह बेहद व्यथित करने वाला है। इसलिये मैं सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े इस बेहद अहम मसले पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं होने की वजह से सफाई कर्मियों को अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में पहुंचने के लिये रोजाना करीब 100 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने भी मंत्री को पत्र लिखकर यह मामला उठाया है।

सिंह ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात सफाई कर्मियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

सिंह ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा, “लॉकडाउन की वजह से, सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बंद है। उन्हें परिवहन के महंगे वैकल्पिक साधनों के इस्तेमाल में वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है।”

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिये कुछ मानदेय की घोषणा और फेसमास्क, सैनिटाइजर व दूसरी सुरक्षात्मक सामग्री की आपूर्ति कर कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को और मजबूत किया जा सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)