शिमला, नौ मई हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52 हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने कहा कि टांडा के डॉ राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कालेज में कांगड़ा जिले के एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।
मरीज से संबंधित और जानकारी साझा नहीं की गई।
अधिकारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के दस मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिनमें चम्बा और कांगड़ा से तीन-तीन, मंडी में दो और ऊना और हमीरपुर जिले के एक-एक मरीज हैं।
अभी तक 35 मरीज ठीक हुए हैं और तीन की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)