देश की खबरें | कोविड-19 : महाराष्ट्र में 807 नये मामले, कर्नाटक में दो मरीजों की मौत

मुंबई/बेंगलुरू, 11 दिसंबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 807 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,43,179 हो गयी जबकि 20 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 1,41,243 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस दौरान कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के 17 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 869 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,91,805 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,452 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.72 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है। महाराष्ट्र के आठ जिलों और सात नगर पालिका क्षेत्रों में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,67,59,668 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 1,19,680 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई है। मुंबई क्षेत्र में संक्रमण के 395 नये मामले सामने आये और दो मरीजों की मौत हुई, जबकि पुणे क्षेत्र में 212 नये मामले सामने आये हैं।

इस बीच, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 320 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,00,105 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,257 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 317 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,54,513 हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,306 है।

बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 190 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक में शनिवार को 1,05,978 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5.44 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)