देश की खबरें | कोविड-19 :केरल में 6,664 नए मामले, आंध्र प्रदेश में सात मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/अमरावती, 25 अक्टूबर केरल में सोमवार को कोविड-19 के 6,664 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,12,789 हो गई है।

राज्य में गत 24 घंटे के दौरान महामारी से 53 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। सरकार ने मृतकों की संख्या में 281 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी। जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 28,873 संक्रमितों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,010 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,17,785 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 74,735 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,168 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 909 और कोल्लम में कोरोना वायरस संक्रमण के 623 नए मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 61,202 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 2,65,995 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 8,752 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 295 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,63,872 हो गई है। राज्य में महामारी से सात और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,350 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 560 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस प्राणघातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,44,692 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,830 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 69 नए मामले सामने आए। इसके बाद कृष्णा जिले में 68 नए मामले दर्ज किए गए।

आंध्र प्रदेश में अब तक पांच करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)