देश की खबरें | कोविड-19 : केरल में 4700 नये मामले, आंध्र में 159 नये मरीज मिले

तिरुवनंतपुरम/अमरावती/लेह, दो दिसंबर केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4,700 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,40,090 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 320 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 40,855 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्ही कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,128 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,66,034 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 44,376 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 850 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 794 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 612 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 59,702 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,55,639 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,802 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 159 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,252 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,444 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 169 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की की संख्या बढ़कर 20,56,670 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,138 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों में विशाखापत्तनम में सर्वाधिक 28 नये मामले सामने आए जबकि चित्तूर में 23, पश्चिम गोदावरी में 21, गुंटूर और एसपीएस नेल्लोर में 18-18, कृष्णा में 15, अनंतपुरमू में 13 जबकि पूर्वी गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए।

कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई।

इस बीच, लद्दाख में कोविड-19 के 23 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,601 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 214 पर है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 214 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 156 और करगिल के 58 मरीज शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, संक्रमण के सभी 23 नये मामले लेह में सामने आए।

अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में 14 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,102 हो गयी।

अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 285 हो गयी है, जिनमें से 259 मरीज लेह में और 26 मरीज कारगिल में हैं।

लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान 1,198 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)