COVID-19: ओडिशा में संक्रमण के 3,679 नए मामले पाए गए

ओडिशा में कोविड-19 के 3,679 नए मामले पाए गए हैं, जो पिछले साल 18 जून से संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इसी के साथ ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10.66 लाख हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भुवनेश्वर, 8 जनवरी : ओडिशा में कोविड-19 के 3,679 नए मामले पाए गए हैं, जो पिछले साल 18 जून से संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इसी के साथ ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10.66 लाख हो गई है.

स्वाथ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में दैनिक संक्रमण दर 5.15 प्रतिशत है, जबकि यह एक दिन पहले 3.92 प्रतिशत थी. नए संक्रमितों में 384 बच्चे हैं. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी, यहां देखें वीडियो और फोटोज

ओडिशा में शुक्रवार को 2,703 नए मामले सामने आए थे. राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 8,468 बनी हुई है.

Share Now

\