मुम्बई, 14 अप्रैल महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,684 पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 178 पहुंच गई।
अधिकारी ने बताया कि अबतक 259 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस की वजह से मुंबई में 11 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पुणे में चार, अहमदनगर और औरंगाबाद में एक-एक शख्स की जान गई।
मृतकों में एक व्यक्ति दूसरे राज्य का है।
अधिकारी ने बताया कि 18 मृतकों में 13 मधुमेह, अस्थामा और दिल की बीमारी से पीड़ित थे।
जांच के लिए 46,588 नमूने भेजे गए थे जिनमें से 42,808 की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नही हुयी । जबकि 2684 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ नमूनों के नतीजे नहीं आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)