देश की खबरें | कोविड-19 : तमिलनाडु में 2,731 नये मामले, तेलंगाना में दो मरीजों की मौत

चेन्नई/हैदराबाद, चार जनवरी तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 2,731 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,55,587 हो गयी, जबकि संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,805 पर पहुंच गयी।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों में विदेश से लौटे लोग भी शामिल हैं।

तमिलनाडु में सोमवार को संक्रमण के 1,728 नये मामले सामने आए थे।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 674 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,06,370 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,412 हो गयी है।

राजधानी चेन्नई में सर्वाधिक 1,489 नये मरीज मिले।

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान 1,03,798 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5,78,57,004 नमूनों की जांच की गई है।

तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 121 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

इस बीच, तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 1,052 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,84,023 हो गई। वहीं, राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। तेलंगाना में सोमवार को 482 नए मामले सामने आए थे।

तेलंगाना में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 10 नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 94 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। ओमीक्रोन के 37 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 240 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में अभी तक संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6,75,132 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,858 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 43,000 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2.98 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)