देश की खबरें | कोविड-19ः मेघालय में बीएसएफ के 18 जवानों समेत 23 लोग नए मरीज सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 12 अगस्त मेघालय में बीएसएफ के 18 जवानों समेत कोविड-19 के 23 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,165 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 11 पूर्वी खासी हिल्स, 10 पश्चिमी गारो और एक-एक मामला उत्तरी और दक्षिणी गारो हिल्स जिले से सामने आया है।

यह भी पढ़े | श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्कॉन मंदिर में पूजा की: 12 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा, ‘‘ नए मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के 18 जवान शामिल हैं। इनमें से आठ पूर्वी खासी हिल्स और 10 पश्चिमी गारो हिल्स से हैं। भारतीय वायु सेना का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है।''

मेघालय में अब 642 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 517 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | PM Modi to launch New, "Transparent Taxation" Platform Tomorrow: ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने के लिए बनेगा विशेष प्लेटफॉर्म, पीएम मोदी के हाथों कल होगा लॉन्च.

उन्होंने बताया कि पूर्वी खासी हिल्स जिले में सबसे ज्यादा 433 लोगों का इलाज चल रहा है । इसके बाद री भोई में 92 और पश्चिमी गारो हिल्स में 82 लोगों का इलाज हो रहा है।

वार ने बताया, ‘‘ पूर्वी खासी में इलाज करा रहे 433 मरीजों में से 166 सुरक्षा बल के जवान हैं।’’

उन्होंने बताया कि अब तक यहां 41,509 नमूनों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)